March 29, 2024 4:01 pm

swatantraindialive7

सीधी जिले से 21000 लोग खाद्यान्न कूपन से हुए वंचित जिम्मेदार कौन..?

सीधी जिले से 21000 लोग खाद्यान्न कूपन से हुए वंचित जिम्मेदार कौन..?

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले के पांचों विकासखंड सिहावल मझौली सीधी चुरहट कुसमी से लगभग 21000 लोगों का खाद्यान्न कूपन से नाम काट दिया गया है 21000 परिवार भुखमरी के कगार पर आपको बताते चलें जिम्मेदार अधिकारी आम जनमानस को धता बताते हुए लगभग 21000 आम परिवारों का खाद्यान्न कूपन से नाम काट दिया गया है ऐसे में लगभग 21000 परिवार खाद्यान्न कूपन से वंचित हो चुके हैं ऐसे में दोषी कौन है यह तो भविष्य में ही कह पाना संभव होगा। लेकिन जो परिवार भुखमरी के कगार पर आ चुके हैं इस भुखमरी का जिम्मेदार कौन होगा इन अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता के कारण लगभग 21 हजार परिवार भूंखे सोने को है मजबूर ऐसे में क्या मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही कर पाएंगे क्या या तो देखने वाली बात होगी।

109 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post