April 20, 2024 5:56 am

swatantraindialive7

*मड़वास चौकी प्रभारी ने सीधी पुलिस अधीक्षक को किया गुमराह*

*मड़वास चौकी प्रभारी ने सीधी पुलिस अधीक्षक को किया गुमराह*

*आखिर चौकी प्रभारी को ऐसी क्या मजबूरी थी जो पुलिस अधीक्षक को गुमराह करना पड़ा, 11:00 बजे गाड़ी पकड़ कर दिखाई गई कार्यवाही 1:00 बजे की गई है।

मध्य प्रदेश जिला सीधी जिला मुख्यालय के मझौली थाना अंतर्गत मड़वास चौकी प्रभारी प्रियंका सिंह ने पुलिस अधीक्षक को गुमराह कर फर्जी केस बनाने में माहिर हैं ताजा मामला कल सुबह 11:00 बजे का है जब हाइवा क्रमांक mp _53_HA 1705 सिंगरौली जिले से टीकरी मार्ग होते हुए के क्रेशर से गिट्टी लेकर सीधी जा रहा था जहां डोल से चौकी प्रभारी द्वारा गाड़ी को वापस टिकरी लाया गया, जहां ओरिजिनल कागज मांगने पर ड्राइवर के द्वारा बोला गया कि हम लोगों को डुप्लीकेट फोटो कॉपी कागज ही रहती है ओरिजिनल मालिक के पास रहती है वही गाड़ी को लाकर टिकरी चौकी में खड़ा कर दिए, जबकि वैलिड टीपी दोपहर के 12:55 तक था तो क्या फर्जी कार्रवाई हुई है या 1:00 बजे के बाद का टाइम दिखाया गया है आखिर पुलिस अधीक्षक को गुमराह किया गया है?
जबकि मड़वास अंचल में अवैध खनन जोरों से हो रहा है लेकिन उन गाड़ियों को पकड़ने के लिए मैडम को पसीने छूट रहे हैं,
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब गाड़ी का पूरा वैलिड कागज एवम टीपी था तब चौकी प्रभारी ने गाड़ी पर कार्रवाई किस बेस पर किए, आखिर चौकी प्रभारी को ऐसा क्या नौबत आ गई जो पुलिस अधीक्षक को गुमराह करना पड़ा

248 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post