April 25, 2024 9:46 am

swatantraindialive7

आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा सरकार सीधे पहुंच रही है गरीबों के घर- रूद्र प्रताप सिंह (बाबा)

आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के द्वारा सरकार सीधे पहुंच रही है गरीबों के घर- रूद्र प्रताप सिंह (बाबा)
—————————————-
मध्य प्रदेश जिला सीधी- प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों के समस्याओं का तात्कालिक समाधान के लिए चलाए जा रहे आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की निगरानी एवं जमीनी हकीकत जानने जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता आज सीधी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरही पहुंचे ! इस अवसर पर ग्राम पंचायत खैरी के सरपंच अशोक सिंह ने सभी कांग्रेसजनों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं !इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह चौहान वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भदौरिया भानु पांडे प्रदीप सिंह दीपू श्रवण सिंह राज बहोर जयसवाल राणा प्रताप सिंह मार्तंड सिंह पंकज सिंह द्वारिका प्रसाद तिवारी शशीकांत मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल रहे !जिलाध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह बाबा ने ड्यूटी में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंशा के अनुसार ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान त्वरित एवं मौके पर करना सुनिश्चित करें !और यह कोशिश करें कोई भी व्यक्ति पीड़ित एवं समस्या से ग्रसित होकर जिला एवं ब्लॉक में उसे आवेदन लेकर ना आना पड़े! उन्होंने कहा कि आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रदेश सरकार सीधे गरीबों के घर-घर तक पहुंच रही है !इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस प्रयास से प्रदेश के किसी भी व्यक्ति को अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी !बल्कि सरकार अब खुद जनता के पास पहुंच रही है! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह भदोरिया के अपने उद्बोधन में कहा कि यह योजना तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह ने भी प्रारंभ की थी जो काफी सफल रही है !उसी भावना को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री कमलनाथ में इसकी पहल की है जो काबिले तारीफ है! उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ इस योजना को जन जन तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अभियान के रूप में इसे लेना होगा !आप की सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रशासन की तरफ से पीसीओ उपयंत्री पटवारी एवं मध्यांचल ग्रामीण बैंक के मैनेजर स्टाफ के सहित उपस्थित थे तथा मौके पर ही आवेदन लेकर उसको पंजीबद्ध कर उसका निराकरण की कार्यवाही की गई! कांग्रेस नेताओं ने प्रशासनिक अव्यवस्था एवं लापरवाही पर नाराजगी भी जताई !जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बाबा ने कहा की इस कार्यक्रम में किसी भी तरह की लापरवाही एवं उदासीनता बरदाश्त नहीं की जाएगी !उन्होंने कहा कि इसके लिए हम जिला कलेक्टर से भी बात करेंगे !उन्होंने ग्रामीण जनों से अपील की कि अपने नजदीकी शिविरों में अधिक से अधिक लोगों के साथ पहुंचकर स्थानीय स्तर पर ही अपनी समस्याओं का निदान करें!

120 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post