April 20, 2024 5:29 am

swatantraindialive7

शौभाग्य योजना के संविदाकारों पर विद्युत विभाग मेहरबान 74 करोड़ का महा घोटाला

शौभाग्य योजना के संविदाकारों पर विद्युत विभाग मेहरबान 74 करोड़ का महा घोटाला

असलियत जाने बिना ही कर दिया 74 करोड़ का भुक्तान,जनता हैरान

मध्य प्रदेश जिला सीधी जिले में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी सौभाग्य योजना से गरीबों के घर में भले ही बिजली न पहुंची हो लेकिन योजना के क्रियान्वयन में लगे विद्युतमंडल के अधिकारियों एवं ठेकेदारों ने जमकर मलाई छानी। जागरण की पड़ताल में सामने आया कि सीधी जिले में सौभाग्य योजनान्तर्गत कार्य के लिए 110ª 22 करोड़ का वजट प्रस्तावित किया गया था। जिसमें ग्रामीण अंचलों में चहेते ठेेकेदारों ने विभागीय अधिकारियों से सांठ.गांठ कर आधा अधूरा कार्य कराने के बाद भी पूरी राशि आहरित करने में सफलता अर्जित कर ली है। बड़े विभागीय अधिकारी ठेकेदारों पर इतने ज्यादा मेहरबान रहे कि उनके द्वारा विद्युत वितरण केन्द्रों के प्रभारियों के मार्फत मिल रही मनमानी की शिकायतों को भी नही सुना किया गया। यहां तक कि प्रभारियों के ऊपर दबाव बनाकर अधूरे कार्यो के बाद भी ठेकेदारों का पूरा भुगतान किया जाता रहा।
एम पी एस ई वी सीधी केे अधिकारियों द्वारा 35 ठेकेदारों को करोड़ों का कार्य कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई। ठेेकेदारों द्वारा मौके पर विद्युत पोल ट्रांसफार्मर एवं केबिल लगाने में अपनी स्वेच्छाचारिता का परिचय दिया। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिती यह है कि विद्युत पोल महीनो से गड़े हुए है लेकिन उनमें केबिल न खींचने के कारण कनेक्शन का कार्य नही हो पा रहा है। यह दीगर बात रही कि ठेकेदारों द्वारा सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनेक्शन के लिए फार्म बांटकर ग्रामीणों से भरवाकर ले लिए गए। विद्युत वितरण केन्द्रों में इन्ही आवेदनों के आधार पर आनन.फानन में विद्युत कनेक्शन भी रजिस्टरों में दर्ज कर दिया गया। इसी के आधार पर बिना कनेक्शन के ही उपभोक्ताओं को विद्युत बिल का वितरण भी शुरू कर दिया गया। जिसके चलते पीडि़त ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों के समक्ष आवेदन देकर लगातार शिकायतें की जा रही है। कुछ स्थानों पर विद्युत पोल न लगाने से उपभोक्ताओं के घर भी विद्युत कनेक्शन नही हो पा रहा है कि जबकि ट्रांसफार्मर पहले ही लगा दिए गए। इस संबंध में विद्युत मंडल के बड़े अधिकारी साफ तौर पर कुछ कहने से बच रहे है। उनके द्वारा यही आश्वासन शिकायतों पर दिया जा रहा है कि जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी। फिर भी तक किसी भी दोषी के ऊपर कोई कार्रवाई नही की गई।
एक ही कम्पनी को 1838,57 लाख का भुगतान
सौभाग्य योजना के कार्य में लगी एलसी भानू कचेर के तीन कम्पनी को 1838,57 लाख का भुगतान किया गया है। इसमें एलसी भानू प्रकाश कचेर को 955ण्34 लाखएभानू प्रकाश कचेर 47,14 लाख एवं उच्चकल्प इन्फ्रा को 836, 09 लाख का भुगतान मिला है। एक ही परिवार द्वारा तीन नामों से सौभाग्य योजना में ठेेकेदारी करते हुए लाखों का भुगतान प्राप्त किया गया। इनके द्वारा किए गए कार्यो का मौके पर जायजा लिया जाय तो ज्यादातर अधूरे ही पड़े हुए है फिर भी इस परिवार की कम्पनियों पर विभाग के अधिकारी आरंभ से ही काफी मेहरबान रहे है।
जनता पर हैवानी ठेकेदारों पर महरवानी
एम पी एस ई वी के अधिकारी सरकार के मंसा के विपरीत काम करने का ठान सा लिया है सौभाग्यवती योजना के तहत कनेक्षन करने के नाम पर जहां कर्मचारी वसूली कर रहे है वही विभाग के अधिकारी जहां कनेक्षन हुआ ही नही है उनसे भी विल वसूल रहे है भुक्तान नही करने वालों को अदालती चक्कर लगवाया जाता है तो जुर्माना सहित रकम जमा करने को विवस किया जाता है वही इस योजना को आम जनता तक पहुंचाने के लिये जिन ठेकेदारों को काम सौपा गया है उनका भुक्तान काम को देखे विना ही किया जा रहा है।
पंजीरी की तरह बांट दी रकम
मण्डल के अधिकारी संबिदाकारों पर इतना मेहरवान हुए कि बिना कुछ देखे जाने की करोड़ों की रकम प्रसाद की भांति बांट दी है सूत्रों के अनुसर 35 ठेकेदारों पर अधिकारी मेहरवानी किये है विभागीय सूत्रों के अनुसार जिन्ह लोगों को रकम दी गई है उनमे ए एंड ए एसोसिएट्स.54,64 लाख सुनील द्विवेदी.15,23 लाख ए के इंटरप्राइजेज. 30,50 लाख अनिल सिंह.1,65 लाख अनुराग ट्रेडर्स. 1252ण्79 लाख् अरुण कुमार सिंह. 11,67 लाख् अशोक कुमार सिंह. 233,58 लाख् भानू प्रकाश कचेर. 1242,75 लाख् फूजी लॉजिक 77,42 लाख् गुप्ता ट्रेडर्स. 32,75 लाख् ज्ञानेंद्र तिवारी. 5,28 लाख् एच के इंटरप्राइजेज.3,44 लाख ममता इंटरप्राइजेज.22,40 लाख नरोत्तम चतुर्वेदी. 86,44 लाख नीरज सिंह परिहार. 639,19 लाख नीरज सिंह तिवारी. 26,31 लाख नितेश कुमार चतुर्वेदी.356,69 लाख ् आर पी एसो .1204,84 लाख रामलाल कुशवाहा. 34,61 लाख् रतन सिंह. 117,76 लाख् सुफल इंजी. 26,22 लाख सूर्यमणि तिवारी. 98,98 लाख उच्चकल्प इंफ्रा 1344,58 लाख सूर्या एसोसिएट्स. 36,78लाख।जलश एनर्जी. 236, 77 लाख शशांक शेखर मिश्रा. 72,72 लाख बृजेन्द्र सिंह.15,22 लाख रजनीश द्विवेदी. 22,29 लाख रमेश प्रताप सिंह. 53,66 लाख सहित 35 संबिदाकारों को उपकृत किया गया है।

155 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post