April 25, 2024 7:49 am

swatantraindialive7

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिजीत रंजन द्वारा गैस सिलेन्डर से जले हुये पीडित व्यक्ति की तत्परता पूर्वक की गई मदद

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली अभिजीत रंजन द्वारा गैस सिलेन्डर से जले हुये पीडित व्यक्ति की तत्परता पूर्वक की गई मदद
____________________________________________
मध्य प्रदेश जिला सिंगरौली | बैढ़न :- जी हां हम बात कर रहे हैं आवेदक रामबाबू भुजवा पिता हीरालाल भुजवा उम्र 32 वर्ष निवासी गोरबी रोड बरगवॉ थाना बरगवॉ अधजले हालत में समक्ष में उपस्थित हुआ, जिसने बताया कि वह दिनेश नामदेव की होटल में कप प्लेट धोने का काम करता है, गैस सिलेन्डर की पाईप फट जाने के कारण वह आग की चपेट में आ गया। जिससे उसका दाहिना हाथ व दोनो पैर बूरी तरह जल गया। जगह कम होने के कारण वह घटना स्थल से भग नही सका। बरगवॉ चिकित्सालय द्वारा जिला अस्पताल के लिये रेफेर किया वह जिला अस्पताल बैढन में 9 दिन तक भर्ती रहा। आरम नही मिलने से प्राईवेट अस्पताल बरगवॉ में ईलाज करा रहा है, उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नही है तथा होटल मालिक के द्वारा ईलाज के लिये पैसे की मदद करने से इंकार दिया गया है। आवेदक के जले हुये शरीर की स्थित को देखते हुये उसे ईलाज की आवश्यकता महसूस की गई तथा उसके कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण मानवीय संवेदना के आधार पर रूपये तीस हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कराई गई। उक्त् राशि श्री पदीप शेन्डे, अतिरिक्त् पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली नें अपने हाथो से पीडित व्यक्ति को धन राशि सौपी।

109 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post