March 29, 2024 11:12 am

swatantraindialive7

बारपान रेत खदान में एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा रेत उत्खनन

बारपान रेत खदान में एनजीटी के नियमों को ताक में रखकर किया जा रहा रेत उत्खनन

क्या बारपान रेत खदान में एनजीटी के नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां पर जिला प्रशासन मौन

गोपद नदी में संचालित बारपान रेत खदान जेसीबी से उत्खनन किया जाना एनजीटी के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने के बराबर है जबकि एनजीटी ने साफ-साफ कहा है कि रेत खदानों में जेसीबी मशीन से रेत नहीं निकाली जा सकेगी ऐसे में खदान संचालक एवं रेत माफियाओं ने एनजीटी के नियमों को खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं आपको बताते चलें बारपान रेत खदान में वाले पुल के अगल-बगल से रेत की निकासी हो रही है जहां करोड़ों रुपए का पुल बनाया जा रहा है जबकि नियमानुसार पुल के अगल-बगल से रेत नहीं निकाली जा सकती ऐसे में नवनिर्माणाधीन पुल क्षतिग्रस्त होने की संभावना होती है रेत खदान संचालक काली कमाई के चक्कर में एवं सरपंच सचिव शासन को चूना लगाने में पूरा प्रयास कर रहे हैं ऐसे में जिला प्रशासन कार्यवाही कर पाने में कहां तक सफल होता है

111 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post