March 28, 2024 5:57 pm

swatantraindialive7

जोबा और टिकरी में दूसरे राज्यों के फंसे लोगो के लिए भेज रहा हूं भोजन व स्वास्थ्य विभाग की टीम, कल होगी उन्हें रवाना करने की ब्यसवस्था-कलेक्टर सीधी

जोबा और टिकरी में दूसरे राज्यों के फंसे लोगो के लिए भेज रहा हूं भोजन व स्वास्थ्य विभाग की टीम, कल होगी उन्हें रवाना करने की ब्यसवस्था-कलेक्टर सीधी

राहुल सिंह गहरवार प्रधान संपादक स्वतंत्र इंडिया लाइव7 सीधी (मध्य प्रदेश)

मध्य प्रदेश जिला सीधी करोना जैसी महामारी से जूझ रहे तमाम देश में अचानक लॉकडाउन की वजह से बस एवं आवागमन के अन्य साधन बंद कर दिए गए हैं इस वजह से कई ऐसे घुमक्कड़ जनजाति मजदूरी व अन्य छोटे-मोटे व्यवसाई से जो फेरी करके जीवन यापन करते थे वह पूरी तरह से कहीं ना कहीं अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं। 2 दिन के बाद अब उनके पास भोजन की समस्या व उनके पैतृक घरों तक पहुंचने की भी समस्या उत्पन्न हो गई है इस बात की पड़ताल आज अलसुबह से मीडिया की टीम ने आज मझौली ब्लॉक के मड़वास, मझौली, जोबा,भदौरा,निवास टिकरी व सिंगरौली-सीधी की सीमा में किया गया। जहां अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों व पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम की सेवाओं के दौरान हो रही परेशानियों का भी जायजा ग्राउंड जीरो से लिया। इस दौरान जोवा में करीब दो दर्जन व टिकरी में करीब ढाई दर्जन छत्तीसगढ़/ उत्तर प्रदेश से आये घुमक्कड़-व्यापारी व मजदूर फंसे हुए हैं। जिन्हें जाने के लिए ना तो आवागमन के कोई साधन उपलब्ध पा रहे हैं ना ही उनके भोजन की कोई व्यवस्था हो पा रही है। आज जोबा में फसे 23 लोगों के गांव में घुसकर भोजन की भीख मांगते हुए देख मझौली ब्लाक के ग्राम पंचायत सिरौला सरपंच राम प्रसाद कुशवाहा से जिले की मीडिया ने आग्रह किया कि इन्हें भोजन की व्यवस्था करवाई जाए, जिसे गंभीरता से लेते हुए समाजसेवी व ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच राम प्रसाद कुशवाहा ने उक्त लोगों की भोजन की व्यवस्था करते हुए कोरोना वायरस के मद्देनजर एहतियातन उन्हें जोबा स्टेशन पुनः वापस भेज दिया। लेकिन उनके द्वारा समस्त ग्रामीणों की तरफ से मीडिया की टीम के माध्यम से आग्रह किया गया कि प्रशासन को उक्त बात की सूचना देकर उन्हें गंतव्य की तरफ भेजा जाए अन्यथा वायरस फैलने का डर बना रहेगा, वहीं दूसरी ओर सीधी सिंगरौली की सीमा के टिकरी व निगरी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत जब हमारी टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो वहां भी करीब ढाई दर्जन छोटे बच्चे सहित बुजुर्ग लोग फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि वह चूड़ियों का व्यापार गांव-गांव घूमकर करते थे लेकिन अचानक से लॉक डाउन हो जाने की वजह से यही फस गए हैं अब ना ही उनके पास राशन की व्यवस्था है न ही घर जाने का कोई उपाय। जिला मीडिया की टीम ने सीधी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से दूरभाष पर संपर्क कर पूरे वाकये की जानकारी दी गई जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने आश्वासन दिया कि तत्काल स्वास्थ्य विभाग की टीम व उनके भोजन की व्यवस्था कल, तक के लिए करवाई जा रही है उनके आने-जाने की व्यवस्था के बारे में तो कल ही देखा जा सकता है। इस बात की सूचना जब फंसे हुए आधा सैकड़ों लोगों को लगी तो उनके चेहरे पर भूख मिटने वह अपने गृह ग्राम पहुंचने की आशा की खुशी दिखाई दी। जिला मीडिया की टीम सुदूर क्षेत्रों में ग्राउंड जीरो से करोना को लेकर तमाम सुविधाओं सहित हो रही परेशानियों की सूचना प्रशासन व आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है, ।

87 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post