March 29, 2024 6:25 am

swatantraindialive7

दिन में आम जनता की पिटाई शाम ढलते ही रेत की ढुलाई करने में जूटी सीधी पुलिस…?

दिन में आम जनता की पिटाई शाम ढलते ही रेत की ढुलाई करने में जूटी सीधी पुलिस…?

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले की पुलिसिया व्यवस्था की आपको बताते चलें रेत माफियाओं को सीधी जिले में संरक्षण देने वाले अधिकारियों का हास्य सीधी जिले की जनता देख चुकी है बीते वर्ष पहले रेत के चक्कर में कई अधिकारी हो चुके हैं घनचक्कर लेकिन रेत का अवैध काला कारोबार आज तक जारी है अवैध रेत का कारोबार का जन्म दाता सीधी पुलिस है लेकिन अभी हाल ही में सिहावल चौकी प्रभारी रामदीन सिंह की बर्बरता देखने को मिली है जबकि सिहावल चौकी प्रभारी की सीधी पुलिस अधीक्षक से कई बार लिखित शिकायत की गई थी लेकिन नेताओं के दबाव में सीधी पुलिस अधीक्षक रामदीन सिंह के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर पा रहे थे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पुष्पेंद्र मिश्रा के साथ रामदीन सिंह द्वारा बर्बरता पूर्ण मारपीट की गई तब जाकर पुलिस अधीक्षक सीधी हरकत में आए और लाइन अटैच किया गया आखिरकार पुलिस को किसने मारपीट करने का अधिकार दिया है यह समझ से परे है दिन में कोरोनावायरस के नाम पर एवं लॉक डाउन के नाम पर सीधी जिले की पुलिस आम जनता को पीट रही है एवं रात भर रेत का अवैध उत्खनन कर आ रही है सीधी पुलिस यह बात तो चौकी प्रभारी सिहावल रामदीन सिंह ने साबित कर दिया । अभी हाल ही में सीधी शहर में यातायात पुलिस द्वारा सब्जी व्यवसाई के साथ मारपीट की गई थी एवं कई दुकानदारों के साथ मारपीट करने का वीडियो भी वायरल हुआ था उस पर सीधी पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही ना होना बड़े प्रश्न को जन्म देता है आखिरकार करोना वायरस के नाम पर सीधी पुलिस आम लोगों को बर्बरता पूर्ण क्यों पीट रही है । सीधी पुलिस द्वारा लोगों को समझाइश नहीं दी जा रही है सीधे लाठी डंडा से मारपीट किया जा रहा है।

92 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post