April 23, 2024 2:19 pm

swatantraindialive7

जिला पदाधिकारी द्वारा डोर टू डोर सब्जी बिक्री वाहन को दिखाई गई हरी झंडी

जिला पदाधिकारी द्वारा डोर टू डोर सब्जी बिक्री वाहन को दिखाई गई हरी झंडी

बिहार जिला बेतिया :- कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए सदर अनुमंडल बेतिया ज़िला पश्चिमी चम्पारण द्वारा परिस्थितियों से अवगत हो मीना बाजार बेतिया में अत्याधिक भीड़ को देखते हुए मीना बाजार स्थित सब्जी मंडी थोक एवं खुदरा विक्रेता को बड़ा रमना मैदान में स्थानांतरित किया गया जहां सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी करते हुए जगह निर्धारित किया गया तथा खरीदारों के लिए एक-एक मीटर की दूरी पर जगह निर्धारित किया गया तथा सभी विक्रेताओं को आदेश दिया गया कि निर्धारित दूरी 10- 10 फीट की दूरी बनाकर ही दुकान लगाये एवं समान बेचे। वही जिला प्रशासन के सहयोग से शहरी स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ बेतिया पश्चिमी चंपारण के बैनर तले डोर टू डोर सब्जी बेचने का कवायद शुरू की गई, जिसे जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार के द्वारा दो पिकअप पर सब्जियों से भरी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा उचित मूल्य से बिक्री करने की हिदायत दी गई। जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो सके तथा लोग भीड़ से बचे और कोरोना से प्रभावित ना हो तथा घर पर ही रह कर हरी सब्जियां उचित मूल्य पर लें सकें।

173 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post