March 28, 2024 3:29 pm

swatantraindialive7

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में फिर शुरू हुआ अवैध रेत का काला कारोबार

सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में फिर शुरू हुआ अवैध रेत का काला कारोबार

क्या रामपुर नैकिन थाना प्रभारी के इशारों पर रेत अवैध उत्खनन जोरों पर जारी

क्या सीधी पुलिस के इशारों पर रेत माफिया बेखौफ होकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहे हैं

मध्य प्रदेश जिला सीधी के थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र अंतर्गत घुघटा,सजहा से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करने का सिलसिला पिछले तीन दिनों से एक बार फिर चालू हो गया है वैसे घुघटा रेत खदान से चोरी छिपे अक्सर अवैध रेत निकासी देखी जाती है परन्तु पिछले तीन दिन से अवैध रेता निकालने वाले माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं |
जैसा कि आप सभी जानते है मुख्य रुप से अवैध रेत की दलाली करना दो या तीन लोगो के कंधो पर जिम्मेदारी हमेशा से रहती आ रही है वही दलाल अवैध रेत की निकासी में लगे वाहनों की पैसा वसूली कर हिस्सा पहुंचाते है | बावजूद इसके स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक इस ओर नजर पड़ती दिखाई नहीं देती

जबकि आपको बताते चलें अभी बीते दिनों पहले मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौली तहसीलदार एवं एसडीएम के वाहनों पर रेत माफियाओं द्वारा हमला भी किया गया था जिस और जिला प्रशासन का ध्यान अभी तक नहीं पहुंच पाया है ऐसे में क्षेत्रीय जनमानस में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि जब प्रशासन ही रेत माफियाओं पर शिकंजा नहीं कस पा रहा है तो आम जनता क्या कर सकती है

283 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post