March 29, 2024 2:25 am

swatantraindialive7

नायब तहसीलदार मझौली ने फर्जी अवैध रेत उत्खनन दिखाकर खाली ट्रैक्टर किया जप्त… नायब तहसीलदार की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल…?

नायब तहसीलदार मझौली ने फर्जी अवैध रेत उत्खनन दिखाकर खाली ट्रैक्टर किया जप्त… नायब तहसीलदार की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल…?

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले के मझौली तहसील अंतर्गत दिनांक 3 मई 2020 को नायब तहसीलदार मझौली अवैध रेत उत्खनन की कार्यवाही को अंजाम दे रहे थे उसी बीच जब कोई अवैध रेत उत्खनन का मामला नहीं मिला तो मझौली तहसील अंतर्गत मूडहेरिया निवासी श्रीमती राम कुमारी सिंह पति लाल बहादुर सिंह का ट्रैक्टर बाबूलाल साहू के यहां भूसा लेने गया था तो उसी बीच नायब तहसीलदार मझौली ने जबरदस्ती ट्रेक्टर ड्राइवर से से मारपीट की एवं अवैध रेत उत्खनन का केस बनाकर खाली ट्रैक्टर मझौली थाने में खड़ा करवा दिया है आपको बताते चलें ट्रेक्टर ड्राइवर आदिवासी वर्ग से आता है नायब तहसीलदार की गुंडागर्दी एक बार फिर देखने को मिली है ऐसे में क्षेत्रीय किसान नायब तहसीलदार मझौली से काफी परेशान हैं जबरजस्ती अवैध रेत उत्खनन की कार्यवाही करना नायब तहसीलदार मझौली का पेशा बन चुका है जबकि आपको बताते चलें मझौली थाने में खाली ट्रैक्टर ट्राली खड़ी हुई है जब स्वतंत्र इंडिया लाइव सेवन की टीम मझौली थाने में खड़े ट्रैक्टर में देखा तो पता चला कि ट्रैक्टर ट्राली में 1 ग्राम भी रहता लगा हुआ नहीं पाया गया ऐसे में कब तक फर्जी कार्यवाही या होती रहेंगी रेत माफियाओं पर शिकंजा कसने के बजाय किसानों को परेशान किया जा रहा है एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों के प्रति बड़ी-बड़ी सहन भूत की बात करते हैं दूसरी तरफ ऐसे ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को भेजकर किसानों को परेशान करवाया जा रहा है।

98 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post