April 20, 2024 12:48 pm

swatantraindialive7

₹10000 नायब तहसीलदार मड़वास को नहीं दिया तो मेरा स्टेट समाप्त नहीं हुआ मेरे परिवार को कुछ हुआ

बरसात आने वाली है मेरे पास रहने को मकान नहीं है ₹10000 नायब तहसीलदार मड़वास को नहीं दिया तो मेरा स्टेट समाप्त नहीं हुआ मेरे परिवार को कुछ हुआ तो सारी जवाबदारी नायब तहसीलदार मड़वास की होगी रामलाल कोल ने नायब तहसीलदार मड़वास पर फिर लगाया आरोप का देखें लाइव वीडियो

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं मड़वास तहसील अंतर्गत जमुआ.1 में निवासी रामलाल कोल ने नायब तहसीलदार मड़वास पर ₹10000 रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है आपको बताते चलें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ रामलाल कौन को मिला था रामलाल कोल ने अपना पुराना मकान गिरा कर नया प्रधानमंत्री आवास उसी जगह पर बना रहा था उसी बीच पारिवारिक आपसी विवाद हुआ तो मामला पहुंच गया नायब तहसीलदार के समक्ष नायब तहसीलदार मड़वास ने बिना मौका मुआयना किए ही प्रधानमंत्री आवास पर रोक लगा दी रामलाल का आरोप है कि मुझे नायब तहसीलदार मड़वास ने बुलवाया गया और ₹10000 की मांग की गई मैं ₹5000 अपने ससुराल से लाकर दे चुका हूं अब मेरे पास देने के लिए पैसा नहीं है नायब तहसीलदार द्वारा घर नहीं बनाने दिया जा रहा है आपको बताते चलें नायब तहसीलदार मड़वास द्वारा मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है बरसात कुछ दिनों में आने वाली है मैं आदिवासी हूं मेरे पास रहने के लिए कोई मकान नहीं है मैं अपना पुराना मकान गिरा कर वहीं पर प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कर रहा था उस पर नायब तहसीलदार मड़वास ने रोक लगा दी है और बार-बार पैसे की मांग कर रहे हैं अगर बरसात में मेरे परिवार को कुछ हुआ इसकी सारी जवाबदारी नायब तहसीलदार मड़वास की होगी मैं जिला प्रशासन से निवेदन कर रहा हूं कि मेरा मकान बनने दिया जाए रामलाल कोल। आपको बताते चलें कि यह कोई नया मामला नहीं है नायब तहसीलदार में मड़वास पर कई लोगों ने बीपीएल में नाम जोड़ने के नाम पर ₹10000 रिश्वत मांगने का भी आरोप लगाया है ऐसे में जब रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो आम जनता किस से लगाएगी गुहार।

168 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post