March 28, 2024 10:06 pm

swatantraindialive7

*कोरोना संकट में दूरदर्शन से हो रही है छात्रों की पढ़ाई*

*कोरोना संकट में दूरदर्शन से हो रही है छात्रों की पढ़ाई*

*डिजिटल लर्निंग से विद्यार्थियों में उत्साह, अभिभावक भी कर रहे प्रोत्साहित*

मध्य प्रदेश जिला सीधी के कोरोना महामारी के संकट के बीच सरकार द्वारा लाकडाउन घोषित किया गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन अवधि में विद्यार्थियों की पठन पाठन को नियमित करने के लिए राज्य शासन के निर्देश तथा कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जिले की समस्त शासकीय एवं अशासकीय हाई स्कूल हाई सेकेंडरी के विद्यार्थियों के अध्ययन की व्यवस्था की गई है। एपीसी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान डॉ. सुजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके लिए जिला स्तर पर सभी विद्यालयों के प्राचार्यो के दो व्हाट्सएप ग्रुप एवं विषयवार शिक्षकों के 13 व्हाट्सएप ग्रुप तैयार किए गए जिसमें राज्य कार्यालय द्वारा प्रेषित विषयवार अध्ययन सामग्री ऑनलाइन लिंक शेयर की जा रही है। उक्त सामग्री को विद्यालय प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय स्तर के कक्षावार व्हाट्साप्प ग्रुप में शेयर कर विद्यार्थियों को अध्ययन कराया जा रहा है जिसमे 9 वीं से 12 वीं तक 11393 विद्यार्थी शामिल हो रहे है।

इसके साथ ही 11 मई से राज्य शासन की पहल पर दूरदर्शन मध्य प्रदेश चौनल पर कक्षा दसवीं के लिए दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक एवं कक्षा बारहवीं के लिए दोपहर 3 से 4 बजे तक कार्यक्रम “क्लासरूम” का प्रसारण किया जा रहा है जिससे 11031 विद्यार्थी शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ कर अध्ययन कर रहे हैं। जिला मुख्यालय स्थित लोकल केबल नेटवर्क सिटी चौनल पर दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों का सप्ताह में रविवार को ऑनलाइन टेस्ट भी लिया जाएगा। प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा विद्यालय के व्हाट्सएप ग्रुप पर शिक्षण सामग्री नियमित रूप से भेजने तथा ग्रुप में जुड़े विद्यार्थियों द्वारा शिक्षण सामग्री के माध्यम से अध्ययन करने की मानीटरिंग जिला स्तर से हो रही है।

319 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post