April 20, 2024 1:34 am

swatantraindialive7

जिला पंचायत सीधी में पदस्थ महिला लिपिक ने जिला पंचायत के लेखा अधिकारी पर छेड़खानी का लगाया आरोप

जिला पंचायत सीधी में पदस्थ महिला लिपिक ने जिला पंचायत के लेखा अधिकारी पर छेड़खानी का लगाया आरोप

क्या आर एस गौतम जिला पंचायत के लेखा अधिकारी को इतनी जवानी चढ़ी की किसी की बहन बेटी की इज्जत को तार-तार करने की कोशिश की अब तक कार्यवाही का ना होना बड़ा प्रश्न को जन्म देने के बराबर है।

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं जिला पंचायत मे पदस्थ महिला लिपिक ने शिकायती पत्र लिखकर ये आरोप लगाया है कि उनके साथ लेखा अधिकारी जिला पंचायत सीधी के द्वारा ऑफिस बुलाकर छेड़खानी करने की कोशिश की गई | जिसकी शिकायत जिला पंचायत सीईओ, अजाक थाना, कलेक्टर, अजाक्स संघ सहित अन्य आला अधिकारियों से की गई है।
सुमित्रा देवी कोल जोकि जिला पॅचायत सीधी मे लिपिक के रूप मे कार्यरत है अपने लिखित आवेदन मे शिकायत करते हुये बताया कि जिला पंचायत सीधी में कार्यरत लेखाधिकारी आर॰ एस॰ गौतम के द्वारा उन्हे लंबे समय से परेशान किया जा रहा है। बताया गया कि जातिपरकता एवं अश्लीलता भरे शब्दो का उपयोग करते हुये लेखाधिकारी उन्हें काफी दिनो से प्रताड़ित करते आ रहे है इतना ही नहीं एक दिन लेखा अधिकारी ने ऑफिस मे बुलाकर अश्लीलता करते हुये मेरा हाथ पकड़ लिया और मना करने पर मेरे साथ जबर्दस्ती करने लगे जिसके कारण मेरे हांथ की चूड़ियाँ टूट गईं | साथ ही साहब लॉक डाउन कि अवधि में भी ड्यूटि लगाकर ऑफिस बुलाया करते थे और न जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर मेरा वेतन भी बंद कर दिया | कथित विषय पर महिला लिपिक ने शिकायत के आधार पर तुरंत कार्यवाही की मांग की है |

118 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post