पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने श्री अजीत जोगी के निधन को बताया व्यक्तिगत क्षति ।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने श्री अजीत जोगी के निधन को बताया व्यक्तिगत क्षति ।
मध्यप्रदेश भोपाल के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री सिंह ने कहा कि श्री अजीत जोगी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। सीधी के कलेक्टर रहते हुए वे पूज्य दाऊ सा. के संपर्क में आकर उनके विश्वस्त बन गए और बाद में आय.ए.एस. की सरकारी नौकरी छोड़कर राजनीति में आकर उनके निकट सहयोगियों में से रहे। संयुक्त मध्यप्रदेश में राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान था । उनका अवसान मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है जिसकी पूर्ति होना संभव नहीं है । परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे तथा शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की सामर्थ्य प्रदान करे।