April 24, 2024 10:35 pm

swatantraindialive7

रामपुर नैकिन पुलिस की सह से हो रहा सोन व बनास नदी से रेत का उत्खनन और परिवहन- का देखें लाइव वीडियो*

*रामपुर नैकिन पुलिस की सह से हो रहा सोन व बनास नदी से रेत का उत्खनन और परिवहन- का देखें लाइव वीडियो*

– खाई खोदकर रोंक लगाने पुलिस के दावे की खुली पोल
प्रर्यावरण दिवस पर भी होता रहा उत्खनन और परिवहन।

*रामपुर नैकिन पुलिस से छूटे चार हाइवा वाहनों को सतना रामनगर पुलिस ने पकड़ कर किया कार्रवाई ।*

*कमिश्नर रीवा के आदेश को दरकिनार कर रही सीधी की पुलिस और सोन घड़ियाल के अधिकारी।*

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले में प्राचीन काल से बहरी सीधी जिले की सीमा से सोन नदी सहित तमाम नदियों से रेत का उत्खनन कर रीवा सतना सहित उत्तर प्रदेश तक परिवहन किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए विभागीय तौर पर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे जबकि रेत का उत्खनन व परिवहन खुलेआम पुलिस के नाक के नीचे से किया जा रहा है सबसे ज्यादा उत्खनन वह परिवहन का कार्य रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र से किया जा रहा है पुलिस दिखावे के लिए खाली वाहनों को तो पकड़ कर कार्रवाई कर रही है पर रेत से भरे वाहनों को पकड़ने की जहमत नहीं उठाते ऐसा ही वाक्या पर्यावरण दिवस के 1 दिन पूर्व हत्था स्टैंड के पास देखने को मिला जहां खाली वाहनों को पहाड़ पर कार्रवाई के लिए थाना भेजा गया वहीं भारी वाहनों जो रेत से भरे हुए थे उन्हें रवाना कर दिया गया पर्यावरण दिवस को मनाने सीधी जिले के पर्यावरण को बचाने के लिए रीवा कमिश्नर ने संभाग भर के जिलों के अधिकारियों की बैठक बुलाकर रेत के उत्खनन व परिवहन को रोकने का आदेश जारी किया था इसके बावजूद रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के आधा सैकड़ा से ज्यादा घाटों पर हो रहे रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को रोकने का प्रयास खनिज विभाग कर रहा है नहीं सोन घड़ियाल अभयारण्य के अधिकारी कर रहे हैं पुलिस तो दिखावा करके रेत उत्खनन वाले क्षेत्रों घाटों की आवाजाही रोकने के लिए खाई खोजने का दावा कर रही है लेकिन जानकारों के अनुसार रेट निकासी के लिए पहले मार्ग प्रशस्त किया जाता है फिर पुराने मार्ग को बंद किया जाता है इस तरह का वाक्य झगरी कंनकट्टी खैरा हनुमानगढ़ में देखने को मिला है जिसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई इससे यह साबित होता है कि सीधी जिले के आला अधिकारियों के मिलीभगत वह रामपुर नैकिन पुलिस के सहयोग से सीधी जिले के नदियों का वजूद समाप्त कर रेत उत्खनन परिवहन किया जा रहा है।
रामनगर पुलिस ने खोली पोल
रामपुर नैकिन पुलिस अपने क्षेत्र के सोन व बनास नदी से हो रहे अवैध रेत उत्खनन को रोकने का कोई प्रयास नहीं कर रही बल्कि माफियाओं के लिए सुरक्षित मार्ग का सुझाव दे देती है जिसके माध्यम से रेत का परिवहन रीवा सतना सहित अन्य जिलों के गांव में किया जा रहा है। सतना जिले के रामनगर थाना के मर्यादपुर पुलिस चौकी के प्रभारी ने सीधी जिले के सोन नदी से एक लेकर जा रहे हैं चार वाहनों को पकड़ कर थाना में खाकर आ कर यह साबित कर दिया है कि रामपुर नैकिन पुलिस रेत माफियाओं से सौदा करके परिवहन की छूट दे रखी है इसी कारण धरपकड़ अभियान चलाने के वजह है परिवहन कराने में सहयोग कर रहे तभी तो सीधी जिले के सभी थाना चौकियों को पार करके सतना और रीवा पहुंच रहे हैं।

*सीधी की सीमा पार किए बिना सतना रीवा जा ही नहीं सकती रेत*

रेत खनन को रोकने के लिए जिस तरीके से प्रशासनिक तौर पर प्रयास किए जा रहे हैं उससे उत्खनन व परिवहन रुक पाना संभव नहीं है बता दें कि सतना रीवा पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से यह साबित होता है कि सीधी जिले का प्रशासन माफियाओं से मिला हुआ है तभी तो रीवा सतना जिले में रेत पहुंच रही है प्रशासन व शासन के नुमाइंदों को यह अवगत कराना आवश्यक हो गया है कि सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में सोन नदी की रेट सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के सड़क सीमा का उपयोग किए बिना पहुंच ही नहीं सकते यही हाल रीवा जिले का है जब तक सीधी जिले के रामपुर नैकिन चुरहट कमर जी अमिलिया बहरी थाना क्षेत्र के सड़कों का उपयोग परिवहन के लिए नहीं किया जाएगा तब तक रीवा सतना रेट नहीं पहुंच सकेगी अब सवाल उठता है कि रामनगर पुलिस ने जिन चार वाहनों को पकड़ा है उन्हें सतना जिले तक पहुंचाने का श्रेय किस थाना के पुलिस को जाता है किसके सहयोग से वहां तक पहुंचे।
नहीं उसका निरीक्षक का फोन
रामपुर नैकिन थाना में पदस्थ हुए निरीक्षक की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश कीजिए लेकिन उन्हें इस बात की भनक लग गई कि रेत के उत्खनन व परिवहन के संबंध में उनके बयान लिए जाने हैं तो उन्होंने प्रतिनिधि का फोन उठाना उचित नहीं समझा।

*पर्यावरण बचाने का करते रहे दिखावा*

रामपुर नैकिन अंचल से रेत सहित खनिज संपदा का बहुतायत मात्रा में उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है लंबे अरसे से चल रहे इस धंधे को रोकने की जहमत कोई नहीं उठा पाता काजल की कोठरी साबित हो रही है रामपुर नैकिन निरीक्षक की कुर्सी जिसे भी इस कुर्सी पर बैठाया जाता है वह बैठते ही अपनी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा को भूल जाता है और इस रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन में लिप्त हो जाता है रामपुर नैकिन थाना प्रभारी एक तरफ 2व 4 स्थानीय लोगों को जो रेत के उत्खनन व परिवहन में खुद लिप्त रहते हैं उनके साथ मिलकर 1व 2 पौध लेकर पौधरोपण के नाम पर फोटो खिंचा कर पर्यावरण का संकल्प लेते हैं लेकिन रेत के उत्खनन व परिवहन को प्रतिबंधित नहीं करते।

*वीडियो वायरल तो माफियाओं में हड़कंप*

सोन नदी बनास नदी बालू की निकासी नहीं होने का दावा करने वाले रामपुर नैकिन पुलिस व उनके मुखबिर के गाल में रामनगर पुलिस ने करारा तमाचा मारा है इसका वीडियो शनिवार को हुई कार्रवाई का वायरल हो रहा है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि झिन्ना गांव में चार हाई बाबा रेत से भरे पकड़े गए हैं उन्हें छुड़ाने के लिए एक स्कार्पियो वाहन जो संभवतः रेत माफियाओं की होगी पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन जैसे ही उनकी नजर मीडिया कर्मी द्वारा बनाए जा रहे वीडियो कैमरे पर पड़ी वे वाहन लेकर रफूचक्कर हो गए।

*प्रकृति से खिलवाड़ पड़ सकती महगी*

रेत के अवैध उत्खनन व परिवहन को लेकर जिस तरह से शासन प्रशासन उदासीनता दिखा रहा है उससे वह दिन दूर नहीं जब प्राकृतिक संपदा का क्षरण होकर प्राकृतिक आपदाओं से लोग घिरे रहेंगे

231 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post