March 29, 2024 5:08 pm

swatantraindialive7

विद्युत मण्डल के मनमानी बिल पर भड़के मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कहा मनमानी बिल भेजकर उपभोक्ताओं को किया जा रहा परेशान

विद्युत मण्डल के मनमानी बिल पर भड़के मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कहा मनमानी बिल भेजकर उपभोक्ताओं को किया जा रहा परेशान

मध्य प्रदेश जिला सीधी शोषण पर लगाम नहीं तो किया जाएगा तहसील स्तरीय आन्दोलन- ज्ञान सिंह चौहान
म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह ने म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के द्वारा सीधी जिले के उपभोक्ताओं को मनमानी रीडिंग से दिए जा रहे बिलों पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए कम्पनी के अधिकारियों को जिले के उपभोक्ताओं की समस्याओं का तुरंत निराकरण कर सही बिल प्रदान करने के लिए कहा है | प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह ने कहा कि जब लॉक डाउन के दौरान पूरे देश के साथ जिले में भी वि|qत उपयोग कम हो रहा था तो उपभोक्ताओं को पिछले महीनों की अपेक्षा अधिक बिल क्यों प्रदान किया जा रहा है | प्रदेश के लोगों की आर्थिक समस्याओं को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करते हुए पिछली रीडिंग के आधार पर आधा बिल देने की योजना की घोषणा की गई लेकिन बिजली कंपनी के अधिकारियों द्वारा कम्पनी को फायदा पहुंचने के लिये मनमानी रीडिंग लगाते हुए ऐसे बिल भेजे गए जिससे कोई भी उपभोक्ता छूट की योजना प्राप्त न कर सके| इसी प्रकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा लायी गईं इंदिरा गृह ज्योति योजना, वर्तमान सम्बल योजना के हितग्राहियों को भी राहत प्रदान करने की बजाए उन्हें भारी भरकम बिल दिए जा रहे हैं| जिसकी शिकायत उपभोक्ताओं के द्वारा विभाग के आला अधिकारियों से करने पर उनके द्वारा बिलों में सुधार करने की जगह उन्हें पूरा बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है अन्यथा लाइन कटाने की धमकी दी जा रही है| प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ज्ञान सिंह ने आगे कहा कि सीधी जिले के अंदर कई गाँवों में महीनों से बिजली के ट्रांसफार्मर ख़राब पड़े हुए हैं जिन्हे विभाग की लापरवाही की वजह से शीघ्र नहीं सुधारा जाता है और इसकी वजह से गाँवों में महीनों अँधेरा रहता है तथा कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है | प्रदेश महामंत्री ज्ञान सिंह ने कहा है कि यदि विद्युत मण्डल रीडिंग में सुधार कर उपभोक्तओं को राहत प्रदान नहीं करता तथा ख़राब एवं जले हुए ट्रांसफार्मर को नहीं सुधारा जाता है तो कांग्रेस पार्टी जनता के हित में इसका विरोध करते हुए शहर एवं तहसील मुख्यालयों में विद्युत मण्डल के कार्यालयों का घेराव करेगी |

93 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post