April 20, 2024 5:46 am

swatantraindialive7

मझौली तहसीलदार एवं टीआई मझौली ने मास्क ना लगाने वालों पर किए चलानी कार्यवाही में काटी गई 6000 जुर्माना रसीद

मझौली तहसीलदार एवं टीआई मझौली ने मास्क ना लगाने वालों पर किए चलानी कार्यवाही में काटी गई 6000 जुर्माना रसीद

मास्क ना लगाने वालों पर की गई चलानी कार्यवाही
मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले में फैल रहे करोना संक्रमण रोग की रोकथाम के लिए एक बार पुनः प्रशासन को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया है बता दें कि विगत दिनों आई सैंपल रिपोर्ट में 45 कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से जिलेभर का प्रशासन पुनः एक बार सख्त कार्यवाही कर फैल रहे करोना संक्रमण रोग की रोकथाम करने में जुट गया है जिसके तहत 5 जुलाई 2020 को मझौली बाजार के बीच नवागत तहसीलदार वीके पटेल एवं थाना प्रभारी राम सिंह पटेल की संयुक्त टीम द्वारा दोपहिया वाहनों में बिना मास्क के चलने वाले लोगों पर चलानी कार्यवाही करते हुए आने जाने वाले लोगों को संक्रमण रोग के बचाव के उपायों के सामान्य जानकारी से अवगत कराते हुए हमेशा मास्क एवं गमछे से मुख एवं नाक ढके होने की तथा सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए समझाइश दी गई इस दौरान की गई चलानी कार्यवाही में 30 लोगों से ₹6000 जुर्माना किया गया है । इस में दो-तीन प्रभावशाली शिक्षक भी प्रभावित हुए हैं इससे साफ जाहिर होता है कि विद्यालय शिक्षक इस संक्रमण रोग के प्रति कितना सजग हैं। वहीं लोगों से गांवों में जन जागरूकता लगाकर करोना संक्रमण रोग की रोकथाम में सहयोग करने की अपील की तहसीलदार व थाना प्रभारी द्वारा की गई ।

104 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post