April 20, 2024 7:55 am

swatantraindialive7

मझौली के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को वकील से उलझना पड़ा महंगा विधायक से लेकर समस्त मझौली क्षेत्रवासीगण जिला कलेक्टर सीधी को साक्ष्य सहित तत्कालीन तहसीलदार के भ्रष्ट होने के साक्ष्य सौंपे हैं

मझौली के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी को वकील से उलझना पड़ा महंगा विधायक से लेकर समस्त मझौली क्षेत्रवासीगण जिला कलेक्टर सीधी को साक्ष्य सहित तत्कालीन तहसीलदार के भ्रष्ट होने के साक्ष्य सौंपे हैं

क्या मझौली के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी स्थानांतरण एवं भारमुक्त होने के बावजूद राजस्व आदेश करते रहे सोता रहा प्रशासनिक अमला यह बड़ा सवाल है।

मझौली के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी द्वारा स्थानांतरण एवं भार मुक्त होने के बाद 130 से ज्यादा राजस्व प्रकरणों में आदेश जारी किए गए हैं यह भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है।

क्या मझौली के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी द्वारा शासकीय भवन हेतु आवंटित भूमि को अन्य व्यक्तियों के नाम नामांतरण का आदेश भी जारी किया गया है या भ्रष्टाचार नहीं है तो क्या है।

मझौली तहसील में इतना बड़ा भ्रष्टाचार होता रहा राजस्व विभाग नींद में सोता रहा एवं सोते रहे मझौली एसडीएम

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं सीधी जिले के मझौली विकासखंड के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी के कारनामों की बीते दिनों पहले तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ने मझौली के अधिवक्ता प्रवीण तिवारी एवं मझौली क्षेत्र के सम्मानित लोकेश सिंह गहरवार पर मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का झूठा आरोप लगाया गया था लेकिन तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी द्वारा लगाए गए आरोप पूरी तरह से झूठा साबित हो रहा है यह बात इसलिए स्वतंत्र इंडिया लाइव सेवन दावे से लिख रहा है की मझौली के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी द्वारा जिस दिनांक को यह आरोप लगाया गया था मारपीट का या जान से मारने की धमकी का उसी दिन मझौली के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी द्वारा उसी दिनांक को 23 राजस्व प्रकरणों में फैसले किए गए हैं तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ने कूट रचित तरीके से अधिवक्ता प्रवीण तिवारी एवं लवकेश सिंह गहरवार को फसाने का असफल प्रयास किया है आपको बताते चलें तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी के कारनामे यहीं नहीं रुके हैं स्थानांतरण होने के बाद 2 .7 .2020को मझौली तहसील से सीधी के लिए रिलीव होने के बाद भी मझौली तहसीलदार के हैसियत से कई राजस्व आदेश किए हैं ऐसे में यह साबित होता है कि मझौली के तत्कालीन तहसीलदार चंद्रमणि सोनी ऊपर से लेकर नीचे तक कितना भ्रष्टाचार में लिप्त थे अब देखना यह होगा कि धौहनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक के हस्तक्षेप के बाद जिला प्रशासन कार्यवाही कर पाने में कहां सफल हो पाते हैं।

329 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post