April 20, 2024 7:24 pm

swatantraindialive7

साठ हजार रुपये की नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

साठ हजार रुपये की नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी से जुड़े हैं आरोपियों के तार

बड़े गुर्गों की सुराग में जुटी पुलिस

आरोपियों का है पुराना अपराधिक रिकॉर्ड
स्टार समाचार। सीधी
पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के निर्देशानुसार कमर्जी पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयों का तस्करी करने वाले साठ हजार रुपए की अवैध नशीली दवाइयों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के द्वारा बताया गया कि आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी है आरोपी यूपी से अवैध दवाइयां लाकर सीधी में खपत करते थे तथा इन आरोपियों के सहारे बड़े गुर्गो की सुराग लगाने में पुलिस जुट गई है।

ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर बताया कि बीते 25 जुलाई को शाम के समय कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह को मुखबिरों के जरिए सूचना प्राप्त हुई थी मऊगंज तरफ से एक सफेद रंग की बिना नंबर की अपाची तेज गति से सीधी की तरफ आ रही है जिसमें दो व्यक्ति बीच में एक खाकी कलर का कार्टून रख कर आ रहे हैं।तब कमर्जी पुलिस की टीम के द्वारा तत्काल तुर्रा घाटी में टीम के साथ घेराबंदी की गई। बताया गया कि रात लगभग 9:00 बजे सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल बिना नंबर के बहेराडाबर तरफ से तेज गति के साथ आ रही थी जिसे थाना प्रभारी कमर्जी तथा पुलिस बल के द्वारा रोका गया उक्त अपाची मोटरसाइकिल में दो व्यक्ति के बीच एक खाकी कलर का कार्टून रस्सी से बधा हुआ था जिसे खोल कर देखा गया तो उसमें 60 हज़ार रुपये की लगभग अवैध नशीली दवाइयां रखी हुई थी। पुलिस द्वारा अवैध दवाई रखने तथा परिवहन के संबंध में कागजात की मांग की गई किंतु किसी तरह के कोई वैध दस्तावेज आरोपी विकास सिंह चौहान पिता नरेंद्र सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष तथा समय लाल यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 30 वर्ष के द्वारा प्रस्तुत नहीं किए गए जिस पर ड्रग कंट्रोल अधिनियम 1949 की धारा 5/13 एवं एनडीपीसी एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत दवाइयों को जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लिया गया।

यूपी से जुड़े हैं तार
पुलिस कप्तान पंकज कुमावत के द्वारा बताया गया कि आरोपी विकास सिंह चौहान पिता नरेंद्र सिंह चौहान उम्र 25 वर्ष निवासी बघवारी थाना जमोड़ी, एवं दूसरा आरोपी समय लाल यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पनवार सेंगरान थाना जमोडी से कड़ाई से पूछताछ की गई तब आरोपियों ने बताया कि मिर्जापुर से दवाइयां लाकर सीधी जिले में इनके द्वारा परिवहन एवं विक्रय किया जाता है। वही सीधी पुलिस अब इन आरोपियों के जरिए बड़े गुर्गों को दबोच ने के लिए सुराग में जुट गई है।

दस हज़ार रुपये इनाम की घोषणा

पुलिस कप्तान पंकज कुमावत ने अवैध नशीली दवाइयों का खेप पकड़ने वाले कमर्जी पुलिस कर्मियों को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा कीए है। पुलिस कप्तान के द्वारा स्टारसमाचार से खास बातचीत में कहा कि सीधी के नौजवानों को नशे की गिरफ्त से बाहर लाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

आरोपियों का है पुराना अपराधिक रिकॉर्ड
जारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कप्तान द्वारा बताया गया कि एक आरोपी आदतन अपराधी है जिसका पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है पुलिस कप्तान के द्वारा बताया गया कि आरोपी समय लाल यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी पनवार सेगरान थाना जमोडी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड क्रमाक अप0क्र0 धारा थाना 01 467/2016 452,506,507,120बी ताहि चैकी जमोडी थाना कोतवाली02 ,298/2018 ,34क आबकारी एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट चैकी जमोडी थाना कोतवाली 03 160/2019 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट थाना जमोडी
04 168/2019 25बी आम्र्स एक्ट थाना जमोडी 05 इस्तगासा क्र 14/19 110 सीआरपीसी0 थाना जमोडी 06 476/2019 379 ताहि0 थाना जमोडी 07 150/2020 पुराना तथा 8/21,22 एनडीपीएस एक्ट एवं 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट थाना कमर्जी द्वारा दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। इस कार्रवाई में कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह सऊनी पीएल टांडिया प्रधान आरक्षक जगदंबा पांडे ,आरक्षक राजकुमार सिंह ,रणबहादुर सिंह एवं अमर पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

128 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post