April 20, 2024 1:44 am

swatantraindialive7

*जिला अस्पताल के एक डॉक्टर पाए गए कोरोना पॉजिटिव*

*जिला अस्पताल के एक डॉक्टर पाए गए कोरोना पॉजिटिव*

*मुख्यालय के जिला अस्पताल के डॉक्टर पर भी अब कोरोना का काला साया।*

आरबी सिंह राज की कलम से

* मध्य प्रदेश जिला सीधी जिले में कोरोना के बढ़ते प्रकोप का असर अब आमजन से बढ़ते हुए जिले के चिकित्सकों पर भी कहर ढ़ाने लगा है।*
*बीते रविवार को जहां जिले के सिहावल स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक चिकित्सक कोरोनावायरस के चपेट में आए थे वहीं सोमवार को आई रिपोर्ट में 2 नए कोरोना पॉजिटिव पेशेंट के मिलने की जानकारी दी गई थी।*

*सीएमएचओ सीधी द्वारा सोमवार को जारी अपने आधिकारिक प्रेस नोट में सोमवार को 2 नए लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने की जानकारी मीडिया को दी गई थी जिसमें से एक महिला चिकित्सक जो सेमरिया में पदस्थ हैं उनका विवरण तो दिया गया था परंतु दूसरे कोरोना पॉजिटिव पेशेंट का बेहद संक्षिप्त विवरण दिया गया था अन्य मरीजों की तरह इनका कोई भी विवरण या ट्रैवलिंग हिस्ट्री आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई थी।*

*अधूरी जानकारी को लेकर जब स्टार-समाचार ने अपनी खोजी पत्रकारिता प्रारंभ की तो हमें देर रात जानकारी मिली कि सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए 2 लोगों में से एक पेशेंट तो सेमरिया में पदस्थ महिला चिकित्सक हैं जिसकी जानकारी सीएमएचओ द्वारा अपने प्रेस नोट में स्पष्ट तौर पर दी गई थी परंतु जिस दूसरे पेशेंट के बारे में सिर्फ उनका निवास सराफा बाजार और उम्र 37 वर्ष बताया गया था वो पेशेंट कोई और नहीं बल्कि एक युवा चिकित्सक ही हैं जो जिला अस्पताल में पदस्थ हैं।*

*जिला अस्पताल में पदस्थ इस युवा चिकित्सक के बारे में सीएमएचओ सीधी द्वारा स्पष्ट जानकारी न देने के पीछे का कारण चाहे जो भी रहा हो परंतु ऐसी स्थिति में जबकि जिला चिकित्सालय में आने वाले जो पेशेंट या अन्य जो इस युवा चिकित्सक के संपर्क में आए होंगे उनके लिए एहतियात के तौर पर अपनी टेस्टिंग कराने के लिए स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी को अपने प्रेस नोट में अन्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए चिकित्सकों के संबंध में दी जाने वाली जानकारी की भांति ही इस युवा चिकित्सक के बारे में सांकेतिक परंतु स्पष्ट तौर पर पुख्ता जानकारी देते हुए मरीजों को कम से कम जरूर अलर्ट कर देना चाहिए था।*

*स्टार समाचार द्वारा देर रात की गई ग्राउंड रिपोर्टिंग में जानकारी मिली है कि सराफा बाजार से चकदही रोड में स्थित चिकित्सक के परिजनों का ब्लड सैंपल लिया गया है तथा उनके घर को कंटेनमेंट एरिया बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।*

*वहीं दूसरी तरफ देर रात को जैसे-जैसे यह खबर स्पष्ट हुई वैसे-वैसे इस युवा चिकित्सक के संपर्क में आए अन्य चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, उनके संपर्कियों एवं पड़ोसियों के बीच में भी अफरा तफरी का माहौल देखा गया।*

146 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post