April 25, 2024 2:56 pm

swatantraindialive7

मझौली तहसीलदार ने अवैध कोयला परिवहन करते ट्रक को जप्त कर सुपुर्द किया पुलिस के हवाले…

मझौली तहसीलदार ने अवैध कोयला परिवहन करते ट्रक को जप्त कर सुपुर्द किया पुलिस के हवाले…

एसडीएम मझौली को सौंपा प्रतिवेदन

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां बात कर रहे हैं मझौली उपखंड के तहसीलदार की बड़ी कार्यवाही एक तरफ जहां काफी समय से मझौली तहसील क्षेत्र अंतर्गत अवैध रेत एवं गिट्टी उत्खनन और परिवहन का कारोबार धड़ल्ले से चलता रहा था और रेत माफियाओं का साम्राज्य जैसा माहौल बना हुआ था वही मझौली तहसील में नवागत तहसीलदार बी के पटेल द्वारा पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपने प्रशासनिक अधिकार के साथ कर्तव्य का पालन करते हुए जिस तरह कार्रवाई की जा रही है उससे क्षेत्र में जहां माफिया धीरे-धीरे भूमिगत हो रहे हैं वहीं अब अपने बचाव के लिए अपने राजनैतिक आकाओं के दामन का पल्लू तलास रहे हैं जिसका ताजा मामला पिछले दिनों मेन रोड में कोयला ले जाते हुए ट्रक पर जांच बाद कार्यवाही करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। बताते चलें कि 29 जुलाई बुधवार को सिंगरौली से शहडोल तरफ कोयला लोड ट्रक क्रमांक C.G -15 D.C-2101जा रहा था जिसे ताला में तहसीलदार श्री पटेल द्वारा रुकवा कर जांच की गई जिसमें ना तो कोयला की टीपी मिली और न ही जरूरी दस्तावेज पाए गए जिसे अवैध मानते हुए प्रतिवेदन तैयार किया गया। ट्रक में लगभग 32 घन मीटर कोयला लोड था जिसका जांच प्रतिवेदन तैयार कर अग्रिम कार्यवाही के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सौंपा गया है तहसीलदार श्री पटेल द्वारा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रतिवेदन सौंप दिया गया है अब देखना होगा कि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा उस प्रतिवेदन में किस तरह कार्यवाही प्रस्तावित करते हैं…?

*बी के पटेल तहसीलदार मझौली का कहना है…*

सीधी जाते समय ताला के पास एक ट्रक क्रमांक सी जी 15 डी सी 2101 मिला जिसमे कोयला लोड़ था चालक से पूँछ-तांछ करने पर कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाने के कारण थाना परिषर में खड़ा कर वरिष्ट कार्यालय को अवगत करा दिया गया हैं जिसकी जाँच कार्यवाही की जा रही है।

196 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post