March 29, 2024 1:45 pm

swatantraindialive7

माड़ा “ऑपरेशन माफिया” के तहत माड़ा पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही,15 किलो गांजा के साथ आल्टो कार व बाइक कुल कीमत नौ लाख सहित चार आरोपी गिरफ्तार*

*माड़ा “ऑपरेशन माफिया” के तहत माड़ा पुलिस की दूसरी बड़ी कार्यवाही,15 किलो गांजा के साथ आल्टो कार व बाइक कुल कीमत नौ लाख सहित चार आरोपी गिरफ्तार*

मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के माड़ा पुलिस ने “ऑपरेशन माफिया” के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है माड़ा पुलिस की एक माह में ये दूसरी रेड मार कार्यवाही है,अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले चार तस्करों को 15 किलो गांजा के साथ आल्टो कार व एक एक मोटरसाइकिल कुल कीमत 900000 सहित गिरफ्तार किया गया है

माड़ा थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में जुर्म और अवैध कारोबार का खात्मा करने के लिए लगातार क्षेत्र में ऑपरेशन माफिया चलाया जा रहा है ताकि क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे।सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेन्डे व एसडीओपी नीरज नामदेव के मार्गदर्शन में माड़ा थाना प्रभारी डीएसपी चंद्रशेखर पांडेय के नेतृत्व में माड़ा पुलिस को “ऑपरेशन माफिया, के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है

घटना की खुलासा करते हुए एसडीओपी नीरज नामदेव ने बताया कि माड़ा पुलिस को मुखबिरो से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की आल्टो कार MP 66 C 7005 में कुछ व्यक्ति गांजा का बिक्री करने सरई तरफ से रजमिलान तरफ आ रहे है मामले को माड़ा थाना प्रभारी डीएसपी चंद्रशेखर पांडेय ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर उप निरीक्षक राकेश कुमार राजपूत की देखरेख में टीम अमिलिया घाटी की तरफ रवाना हुई और अमिलिया घाटी के जंगल मे माड़ा पुलिस की टीम छिपकर बैठी रही और आने जाने वाले गाडियो पर नजर रखने लगी तभी थोड़ी देर में एक सफेद रंग की आल्टो कार साथ मे एक मोटरसाइकिल अमिलिया घाटी से बन्धौरा तरफ निकलने लगे तभी माड़ा पुलिस टीम ने रेड कार्यवाही करते आल्टो कार की घेराबंदी कर चालक लालबाबू जायसवाल से पूछताछ करने लगी तो उसने बताया कि हम चार लोग साथ मे गांजा का व्यापार करते हैं उसके बाद आल्टो कार की तलाशी ली गई तो 13 किलो गांजा पाया गया इसके बाद मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो उसमें 2 किलो गांजा पाया गया कुल मिलाकर 15 किलो गांजा के साथ आल्टो कार व मोटरसाइकिल (कुल कीमत 900000) के साथ चारो तस्कर लालबाबू जायसवाल पिता मोहर लाल जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी बन्धौरा,अरविन्द पांडेय पिता चन्द्रवली प्रसाद पांडेय उम्र 28 वर्ष निवासी बन्धौरा,दशरथ जायसवाल पिता हीरालाल जायसवाल उम्र 25 वर्ष निवासी नौढिया थाना सरई, अजय जायसवाल पिता रामकृष्ण जायसवाल उम्र 18 वर्ष निवासी बन्धौरा को अपराध क्र 350/2020 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया

*उक्त कार्यवाही में माड़ा थाना प्रभारी डीएसपी चंद्रशेखर पांडेय, उपनिरीक्षक राकेश कुमार राजपूत,प्रधान आरक्षक लेखचंद्र डोहर,रमेश प्रसाद,उपेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक भरतलाल मीणा,रावेन्द्र सिंह,राहुल सिंह,कौशलेंद्र रावत,बलिराम सिंह,राकेश कुमार,महिला आरक्षक मांगी सोलंकी,मंजू कन्नौजे,संतोष मकवाना एवं जगत सिंह की सराहनीय भूमिका रही*

81 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post