April 25, 2024 5:08 am

swatantraindialive7

कोरोना से कैबिनेट मंत्री की मौत,

कोरोना से कैबिनेट मंत्री की मौत,

उत्तर प्रदेश की प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की रविवार को मौत हो गई। शिक्षा मंत्री कमलरानी कोरोना पॉजिटिव थी। उनका लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था।

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी जद में नेता और बड़े-बड़े अधिकारी आने लगे हैं। कैबिनेट मंत्री कमल रानी को दो दिन से बुखार आ रहा था। उन्होंने सिविल अस्पताल में ट्रनेट मशीन से जांच कराई, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ़ डीएस. नेगी ने बताया कि फाइनल जांच के लिए सैंपल केजीएमयू भेजा गया है। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आयी थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पीजीआई में भर्ती कराया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था। शनिवार रात को उनकी तबीयत विगड़ गई थी। रविवार सुबह अचानक तबीयत और बिगड़ी जिससे उनकी मौत हो गई।

आपको बता दें कि इससे पहले, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के साथ ही चेतन चौहान, आयुष मंत्री डॉ़ धर्म सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी तथा रघुराज सिंह पॉजिटिव हुए। हालांकि राजेंद्र प्रताप अब स्वस्थ्य हो चुके हैं।

*शनिवार को हुईं 47 मौतें*

शनिवार को हुई 47 मौतों में से लखनऊ में सबसे ज्यादा छह मौतें हुई हैं। इसके बाद बरेली में पांच और प्रयागराज में चार हुई हैं। कानपुर नगर और गोरखपुर में तीन-तीन हुई हैं। वाराणसी, हरदोई, बस्ती, मथुरा, पीलीभीत और सुलतानपुर में दो-दो मौतें हुई हैं। नोएडा, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, रामपुर, आजमगढ़, संभल, महराजगंज, इटावा, फतेहपुर, हमीरपुर, बलरामपुर और कानपुर देहात में एक-एक मौत हुई है।

*3840 कोरोना संक्रमित मामले*

शनिवार को 3840 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 363 हैं। उसके बाद कानपुर नगर 317 , नोएडा 129 , गाज़ियाबाद 169 , वाराणसी 229 , प्रयागराज 231 , बरेली 110 , झाँसी 52 , मेरठ 33 , गोरखपुर 112 , जौनपुर 47 , मुरादाबाद 156 , आगरा 33 , बलिया 53 , अलीगढ 45 , बुलंदशहर 17 , हापुड़ 17 , अयोध्या 54 , देवरिया 93 , बाराबंकी 72 , ग़ाज़ीपुर 45 , हरदोई 40 , सहारनपुर 68 , शाहजहांपुर 117 , रामपुर 39 , आजमगढ़ 47 , संभल 14 , चंदौली 60 , संत कबीरनगर 17 , बस्ती 29 , मथुरा 27 , कन्नौज 20 , मुज़फ्फरनगर 46 , सिद्धार्थनगर 17 , उन्नाव 24 , महाराजगंज 77 , पीलीभीत 72 , सुल्तानपुर 57 , मिर्ज़ापुर 36 , गोंडा 68 , बिजनौर 27 , फ़िरोज़ाबाद 4 , मैनपुरी 23 , इटावा 22 , कुशीनगर 30 , अमरोहा 25 , बागपत 7 , भदोही 5 , रायबरेली 28 , सोनभद्र 40 , मऊ 18 , बहराइच 15 , फतेहपुर 28 , सीतापुर 14 , फरुख्खाबाद 26 , अमेठी 7 , लखीमपुर 18 , जालौन 32 , प्रतापगढ़ 37 , शामली 7 , बदायूं 15 , कासगंज 21 , औरैया 23 , ललितपुर 13 , एटा 7 , कौशाम्बी 8 , बाँदा 1 , हमीरपुर 12 , महोबा 16 , बलरामपुर 10 , कानपुर देहात 18 , हाथरस 9 , आंबेडकर नगर 10 , चित्रकूट 8 और श्रावस्ती 4 हैं।

197 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post