March 29, 2024 1:39 pm

swatantraindialive7

सिविल सर्जन की छूट पर जिला चिकित्सालय का डॉ बना गुंडा का देखें लाइव वीडियो

सिविल सर्जन की छूट पर जिला चिकित्सालय का डॉ बना गुंडा का देखें लाइव वीडियो

जिला चिकित्सालय में जारी है गुंडाराज मरीज को नहीं मिला उपचार डॉ आशीष पटेल का गुंडाराज मरीजों के परिजनों से करते हैं अभद्रता

मध्य प्रदेश जिला सीधी जी हां हम बात कर रहे हैं जिला चिकित्सालय सीधी की प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत लहिया से एक मरीज को जिला चिकित्सालय में लाया गया था उस समय पर आपातकालीन सेवा में डॉक्टर आशीष पटेल मौजूद थे उनके द्वारा मरीज को बगैर देखे ही आईसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया गया बता दें कि रात्रि करीब 2:00 से 3:00 के बीच में मरीज की हालत काफी नाजुक होने लगी जिसे लेकर मरीज के परिजनों के द्वारा डॉक्टर से गुहार लगाई गई कि डॉक्टर साहब मेरे मरीज की हालत दर्द एवं तरफ से गंभीर हो रहा है पर डॉक्टर ने एक न सुनी सोते रहे आपको यह तस्वीर दिखा रहे हैं किस तरीके से डॉक्टर सो रहे हैं और उठने के बाद मरीजों के परिजनों से गाली गलौज एवं अभद्रता करने लगे साथ ही उन्होंने धमकी दी कि कि ज्यादा बोलोगे तो अभी अच्छे से ही देख लूंगा साथ ही उनके द्वारा मरीज को नहीं देखा गया एवं मरीज की हालत बिगड़ती गई सुबह करीब 5:00 बजे के बीच में डॉक्टर आशीष पटेल के द्वारा मरीज को बगैर देखेगी रेफर कर रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया था बताते चलें कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण मरीज महिला को लकवे का शिकार होना पड़ा

आपको बता दें कि सीधी कलेक्टर एवं सीएमएचओ के द्वारा बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए दावे करते हैं लेकिन सभी दावों की पोल खुलती दिखाई दे रही है जिला चिकित्सालय में आए दिन डॉक्टरों के द्वारा जिला चिकित्सालय में गुंडागर्दी मरीजों के साथ की जा रही है जिला प्रशासन मौन है

157 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post