March 29, 2024 3:01 am

swatantraindialive7

पंडई नदी उफनाई, किनारे बसे परसौनी गाँव के ग्रामीणों में दहशत

पंडई नदी उफनाई, किनारे बसे परसौनी गाँव के ग्रामीणों में दहशत

बिहार साठी  लौरिया प्रखंड के साठी  पंचायत अंतर्गत परसौनी गांव में बाढ़ का पानी घुसने से दर्जनों लोग बेघर हो गए हैं. पंडई नदी के किनारे बसे परसौनी गांव पर बाढ़ का खतरा बराबर मंडराता रहता है. कुछ दिनों पूर्व भी पंडई पूल से परसौनी जाने वाली सड़क पर नदी द्रारा लगातार कटाव का खतरा जारी था, तब तक भयावह बाढ़ आ गई. अभी भी पंडई नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. रात भर इस गांव के लोगों की नींद हराम हो गई है. ग्रामीण रतजगा कर समय बिता रहे हैं, अब बाढ़ का पानी गाँव में समा गया है. लोग ऊंचे ठिकानों पर जाने क्यों मजबूर हैं, वहीं कई घरों को बाढ़ ने अपने आगोश में ले लिया हैं. नदी के किनारे बसे हिच्छोपाल, बेलवा, सोमगढ़, सिंहपुर, दूमदूमवा तथा बसंतपुर गांव में भी बाढ़ की पानी से तबाही का मंजर है, जबकि चनपटिया नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर सतवरिया लचका तथा हिच्छोपाल से मुसहरवा चौक तक सड़क पर कही चार तो कहीं तीन फीट पानी बहने से आवागमन बाधित हो गया है. जान जोखिम में डालकर बाइक सवार इस रास्ते पर अपना करतब दिखाने से नहीं चूक रहे हैं, अगर इसमें प्रशासनिक हस्तक्षेप नहीं की गई, तो कोई बड़ी घटना घट सकती है. बहरहाल

139 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post