March 29, 2024 10:47 am

swatantraindialive7

बाढ़ से हुए छति को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

बाढ से हुए क्षति को लेकर आक्रोशित ग्रामीणो ने किया प्रदर्शन

समास्या का निदान नही होने पर ग्रमिणो ने वोट बहिष्कार की दी चेतावनी ।

गौनाहा / प्रखंड के मंझरिया पंचायत के पटखौली गांव के ग्रामीणो ने बुधवार को बाढ से हुए नुकसान को लेकर जमकर प्रदर्शन किया है ।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण राकेश पाण्डेय सोनू पाण्डेय भुषण पाण्डेय धीरज यादव बिनोद बैठा ।अवधेश कुमार राजन पाण्डेय बराणसी साह। छोटन यादव रघूबीर राम पुरन राम अवलेश कुमार आदि ने बताया कि पुरा गांव बाढ के चपेट मे है । पंडई नदी अपना रूख गांव की ओर मोड दिया है ।गांव मे बाढ आने से गांव से निकलने का मुख्य मार्ग क्षतिग्रत हो चुका है । सैकडो एकड धान की फसले पानी मे डुब चुका है । वही रामजी महतो उमा पटेल गौरी पटेल बराणसी साह पुरन राम कमल पटेल बिहारी पटेल किशोरी साह के घर मे।बाढ के पानी घुसने से सारे समान की क्षति हो गयी है ।लोग भुखमरी का शिकारी हो रहे है । लेकिन तीन दिन।बाद भी कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि हम बाढपीडितो का सुध लेने नही पहुंचे है । ग्रामीणो ने बताया की समय रहते अगर नदी का रूख नही मोडा गया या नदी मे गाइड बांध नही लगया गया ।तो पटखौली गांव के ग्रामीणो का जान खतरे मे है । वहीं आक्रोशित ग्रामीणो ने कहा है कि हमारी समस्या की समाधान नही की गयी तो हम ग्रामीण जनता विधानसभा वोट का बहिष्कार करेंगे ।

143 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post