May 2, 2024 3:27 am

swatantraindialive7

अन्ना हजारे जी के जन सत्याग्रह में शामिल होने 28 मार्च को क्रांतिकारी मोर्चा के साथी दिल्ली रवाना होंगे।

राहुल सिंह गहरवार संस्थापक $ मैनेजिंग डायरेक्ट सीधी

रीवा की करहिया मंडी में एमएसपी सत्याग्रह में भागीदारी करेगा क्रांतिकारी मोर्चा।

समाजसेवी अन्ना हजारे जी द्वारा किसानों की मांगों को लेकर, चुनाव सुधार, तथा लोकपाल कानून बनाए जाने हेतु 23 मार्च से दिल्ली के रामलीला मैदान में जन सत्याग्रह किया जा रहा है। अन्ना जी के जन सत्याग्रह के समर्थन में 29 मार्च 2018 को रामलीला मैदान में देश भर के किसान संगठनों द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है किसान महापंचायत में शामिल होने हेतु क्रांतिकारी मोर्चा के साथी 28 मार्च को रीवा से दिल्ली आनंद विहार ट्रेन से शाम 4:00 बजे रवाना होंगे।
किसानों की लूट के खिलाफ “न्यूनतम समर्थन मूल्य सत्याग्रह” का आयोजन रीवा कि करहिया मंडी में किया गया है। एम.एस.पी. सत्याग्रह के इस आंदोलन में जय किसान आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव सहित देशभर के कई किसान नेता शामिल होंगे। क्रांतिकारी मोर्चा के साथी इस एमएसपी सत्याग्रह आंदोलन में भागीदारी करने के बाद रीवा रेलवे स्टेशन से दिल्ली को रवाना होंगे। सीधी जिले के किसानों, नौजवानों तथा मजदूरों से अपील की है कि रामलीला मैदान में अन्ना जी के समर्थन में आयोजित किसान महापंचायत तथा रीवा करहिया मंडी में एमएसपी सत्याग्रह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे।

78 Todays Views

राशिफल

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

Recent Post